Header Ads Widget

Social Media

 सोशल मीडिया से 

कैसी होगी अयोध्या के श्री राम की छवि: 

वैसे तो बाल्मीकि रामायण के अनुसार श्री राम की उचाई 7ft 8inch थी जो की सामान्य से अधिक मानी  जाती है किन्तु मंदिर में स्थापित मूर्ती की ऊंचाई 4 ft 3 (51")  इंच की होगी।

श्री राम की मूर्ती: 

मूर्ति की उंचाई 51 इंच (4fit 3 इंच) है. जबकि पुष्प के साथ मूर्ति की ऊंचा 8 फीट हो जाएगी. मूर्ति को कृष्ण (काली) शिला से तैयार किया गया है. बता दें कि 19 जनवरी से अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन भी बंद हो गए हैं


बंदर पुलिस स्टेशन के अंदर : उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठण्ड के चलते अब इंसान ही नहीं जानवर भी ठण्ड से बचने के लिए नए तरीकों की खोज में लगे रहते हैं, इसी के चलते जब एक बंदर उत्तर प्रदेश के कानपूर के एक पुलिस स्टेशन में घुसा तो वहां चल रहे रूम हीटर के सामने बैठ गया, और तब तक नहीं गया जब तक उसकी ठण्ड कम नहीं हुई, इसी घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिस स्टाफ ने भी उसको भागने की कोशिश नहीं की. थोड़ी देर बाद बंदर खुद ही वहां से चला गया.


होटल में घुसा तेंदुआ: जयपुर की घटना 

एक हेरिटेज होटल से स्टाफ रूम में भटक कर घुस आए एक तेंदुए (Leopard) को बाद में रेस्क्यू कर लिया गया.जब तेंदुआ कमरे में घुसा तो वहां कोई मौजूद नहीं था, किसी पर हमला नहीं किया. वन विभाग के बस्सी क्षेत्र के रेंजर पृथ्वीराज मीना ने बताया, कि वयस्क नर तेंदुआ सुबह जंगल से भटककर होटल स्टाफ रूम में घुस गया.