Header Ads Widget

Strongest Armies in the World

दुनिया की सबसे ताकतवर सेना

Top 5 Strongest Army in the World



अभी हाल ही में ग्लोबल फायर पावर (एक वेबसाइट जो दुनिया की मौजूदा रक्षा सम्बंधित जानकारी पर नजर रखती है) पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सयुंक्त राज्य अमेरिका की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना माना है, दूसरे नंबर पर रूस की सेना है चीन की सेना को तीसरा स्थान मिला है व् भारत की सेना को चौथा स्थान दिया गया है.  भारत का पडोसी मुल्क पाकिस्तान को नौवें स्थान पर जगह मिली है. जबकि 145 देशों की लिस्ट में भूटान को आखरी स्थान यानि 145वा स्थान मिला है.

किसी भी देश की सेना को कम से कम 60 फैक्टर पर नापा जाता है, इनमें मैनपावर,फाइनेंसियल रिसोर्स, लोजीस्टिक केपेबिलिटी,जिओग्रफिक पोसिसानिंग आदि आते हैं, सिर्फ सैनिकों के नंबर के आधार पर कोई भी बड़ी सेना सबसे स्ट्रांग सेना नहीं बन सकती।

आज के समय में जो सेना सबसे ज्यादा इक्विप्ड है के साथ सबसे ज्यादा टेक्नोलोजी के इस्तेमाल व् सबसे अधिक फाइनेंसियल सपोर्ट के साथ साथ सबसे अधिक लड़ने का अनुभव रखती है को सबसे ज्यादा ताकतवर मन जाता है. 


 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ