फ्रॉड के लिए बदनाम बाजार:
इस लिस्ट में उन्होंने दुनिया भर के 39 बाज़ारों को शामिल किया है, जिससे दुनिया भर के खरीदारों को सचेत किया जा सके ताकि वो उन बाज़ारों में अपना पैसा लगाने से बचें व् ठगी के शिकार न बने.
इन बाज़ारों में वास्तविक फिजिकल बाजार के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग या शॉपिंग बाजार भी शामिल किये गए हैं.
अगर भारतीय बाज़ारों की बात की जाए तो तीन फिजिकल बाजार व् तीन ऑनलाइन शॉपिंग साइटस को इसमें शामिल किया गया है
- टैंक रोड करोल बाग बाजार दिल्ली (वास्तविक बाजार)
- हीरा पन्ना बाजार मुंबई (वास्तविक बाजार)
- सदर पटरप्पा बाजार बंगलौर (वास्तविक बाजार)
- इंडिया मार्ट (ऑनलाइन बाजार)
- वेगामोवीस (ऑनलाइन बाजार)
- WHMCS Smarter (ऑनलाइन बाजार)
इन सभी बाज़ारों को पेमेंट रिलेटेड फ्रॉड और नकली सामने के लिए इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
यहाँ पर आपको बहुत सा सामान नकली LOGO के साथ असली ब्रांड का बता कर बेचा जा सकता है.
इन सभी 39 बाज़ारों में चीन के बाजार नम्बर एक पर रखे गए हैं.
e-commerce और social commerce बाजार
- Taobao
- DHGate
- Pinduoduo
- Baidu Wangpan.(cloud storage service)
- इनके आलावा 7 अन्य वास्तविक चीन बाज़ारों को भी शामिल किया गया है जहां पर आपको दुनिया भर के नकली ब्रांड्स मिल जायेंगें