Header Ads Widget

Lok Sabha Election Result

Who will Win ?

Who will form Government?

किसकी बनेगी सरकार ?

 कौन बनेगा PM ?



आजकल कौन बनेगा करोड़पति  से बड़ा सवाल है की कौन बनेगा अगला प्रधान मंत्री !

वैसे तो अधिकतर चुनावी भाषण में ये स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है की बीजेपी की और से अगला PM  मोदी ही है , किन्तु बीच बिच में विपक्ष की और से किये जा रहे दावों को भी हलके में नहीं लेना चाहिए।

 ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ? इसके पीछे इस बार देश के मतदाताओं में 2019 के चुनाव जैसा न जोश है न ही चुनाव एक तरफ़ा जा रहा है, साथ ही इलेक्शन कमिशन की मोदी सरकार के साथ साठगांठ भी सभी को नजर आ रही है और बीजेपी परदे के पीछे कुछ न कुछ खेल तो रच ही रही होगी,  इस पर भी विपक्ष बार बार आवाज उठता रहा है किन्तु इलेक्शन कमीशन ने उसकी एक नहीं सुनी। 

सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी और से जोर लगा रही हैं किन्तु इलेक्शन कमीशन की कार्यप्रणाली से किसी को भी संतुष्टि नहीं मिल रही है, और लोग बार बार सुप्रीम कोर्ट तक जा रहे हैं. 

बिना गड़बड़ी के मोदी सरकार 150 भी पार नहीं कर सकती: प्रियंका गाँधी 

बीजेपी सरकार देश की जनता के पैसे से  5 किलो राशन के सहारे देश के 80 करोड़ वोटर को गुमराह कर वोट हासिल कर रही: माया वती 

अपने पास पानी रखें 4 जून को जरूरत पड़ेगी! बीजेपी वापस आ रही: प्रशांत किशोर 

 


कैसे ? ये महत्वपूर्ण नहीं: प्रशांत किशोर ( प्रशांत किशोर ने ऐसा क्यों कहा? हो सकता है बीजेपी ने जेब गरम कर दी हो या वापस बीजेपी से जुड़ कर कुछ फायदा देने की कवायद हो- कारण कुछ भी हो सकते हैं -राजनीती भी है और प्रेडिक्शन भी.)

अब देश की जनता क्या मूड है ये तो बताना मुश्किल है ही, किन्तु मौजूदा सरकार ने जिस तरह से देश की सभी संस्थाओं को अपने कब्जे में किया है उससे वोटर के मूड से ज्यादा जरूरी ये है की चुनाव यदि मैनेज हो गया तो क्या होगा, क्या वास्तव में ये  आखिरी चुनाव है कहना अभी थोड़ा मुश्किल है. 

Hisense 1.5 Ton 3 star Inverter Split AC : Rs. 29,990/-
(Copper, 4-in-1 Convertible with Intelligent 4 modes, PM 2.5 filter, Anti corrosion, Self Clean, 2024 Model, AS-18TR4R3BP1, White with Chrome Deco Strip)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ