Header Ads Widget

How Israel Recued Hostage from GAZA ?

इजराइल के एजेंटों ने फिलिस्तीनी बनकर पता लगाया कहाँ रखे हैं बंधक ?

ख़ुफ़िया ऑपरेशन बना कर बंधकों को छुड़ाने का आधार बनाया  


तेलअवीव:
बंधकों को छुड़ाने के ऑपरेशन के दौरान 274 फिलिस्तीनियों की जान गयी थी. इसके अलावा 400 से अधिक लोग घायल हुए थे. जबकि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिर्फ 116 लोगों के मारे जाने की बात स्वीकार की थी.

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास  के बीच 9 महीने से जंग चल रही है. 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 3  हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. हमास के आतंकियों (जिसमें ज्यादातर फिलिस्तीन के लोग ही थे ) ने घुसपैठ कर कई लोगों की हत्या की और  240 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था. 
उसके बाद से इजरायल गाजा पर पलटवार कर रहा है. इजरायल ने बीते शनिवार को हमास की कैद से 4 बंधकों छुड़ा लिएथे. इजरायली सेना ने गाजा के नुसीरत रिफ्यूजी कैंप में फायरिंग के बीच इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

शनिवार सुबह जब चरों बंधक सो कर उठे होंगें, नहीं जानते थे की आज उनका बंधक के रूप में आखरी दिन है और वे कुछ ही घंटों में अपने परिजनों से मिलने वाले हैं और आजादी में साँस लेने वाले हैं. जबकि वे 245 दिनों से हमास के लड़ाकों के बंधक थे, एक ऐसी बिल्डिंग में रखा गया था कंक्रीट से बानी दुमंजिला ईमारत थी जो अपनी आसपास की दुसरी बिल्डिंग जैसी थी जिनमें फिलिस्तीनी परिवार रह रहे थे। 
पहली बिल्डिंग जिसमें तीन पुरुष बंधक रखे गए थे, अचानक गोलाबारी का शिकार होने लगी, इसरायली कमांडो संभल संभल कर गोलाबारी कर रहे थे जिससे बंधकों को नुक्सान न हो, किन्तु इस गोलाबारी में बहुत से फिलिस्तीनी मारे गए या घायल हुवे थे।  
फिर अचानक जिस ट्रक में तीन बंधक और एक घायल इसरायली अफसर को निकला जा रहा था गोलाबारी का शिकार हो कर बंद पड़ गया, जिसे हमास के लड़कों ने घेर लिया किन्तु जल्द ही इसरायली जवानो ने उन्हें वहां से निकाल लिया, इसी दौरान वहां हवाई हमले भी किये गए जिससे बहुत से फिलिस्तीनी मारे गए. किन्तु न तो इजराइल न फिलिस्तीन ने इस लड़ाई में मरने वालों की  सही सही संख्या बताई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ