Header Ads Widget

Modi in G7 Italia

 मोदी G 7 इटली में वर्ल्ड लीडर से मिलेंगे 


‘संवाद और कूटनीति’से होगी शांति: मानव केंद्रित हो सभी शांति प्रयास 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात को मोदी ने उपयोगी बताया, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मिले मोदी। 
इस साल 2024 का G7 समिट इटली के पुलिया शहर में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. 13 से 15 जून तक चलने वाले इस समिट में G7 के सदस्य देश इजरायल-गाजा के बीच चल रहे जंग और रूस-यूक्रेन युद्ध का हल निकालने की कोशिश करेंगे.

इस दौरान G-7 ने यूक्रेन के लिए 50 अरब डॉलर कर्ज़ जुटाने के लिए रूस की जब्त संपत्ति के इस्तेमाल पर सहमति बना ली है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विनय क्वात्रा भी वार्ता के दौरान मोदी के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. जेलेंस्की ने मोदी को (रूस के साथ यूक्रेन के) संघर्ष के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी.
भारत ने बुधवार को कहा था कि वह यूक्रेन संघर्ष को लेकर आगामी शांति शिखर सम्मेलन में 'उचित स्तर' पर भाग लेगा. प्रस्तावित शांति शिखर सम्मेलन 15 और 16 जून को ल्यूसर्न के बुर्गेनस्टॉक में होगा.
स्विट्जरलैंड ने मोदी को भी इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. किन्तु संभावना है कि शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व एक वरिष्ठ राजनयिक करेंगे.

मैक्रों से रक्षा, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा 
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी G7 समिट से इतर मुलाकात की. 

PM मोदी ने X पर पोस्ट किया, "एक साल में यह हमारी चौथी मुलाकात है. इससे पता चलता है कि हम मजबूत भारत-फ्रांस संबंधों को कितनी तवज्जो देते हैं. हमने डिफेंस, सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी, AI, ब्लू इकोनॉमी समेत कई विषयों पर चर्चा की. युवाओं को इनोवेशन और रिसर्च के लिए कैसे प्रेरित करें, हमने इसपर भी बात की है.

PM मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मिलेंगे. उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो.  बाइडेन से भी मुलाकात करेंगें.