TV अभिनेता Dr माइकल मोसेली (ट्रस्ट मी आई ऍम ए डॉक्टर के एंकर ) नहीं रहे
माइकल मोस्ले ब्रिटिश टीवी एंकर अभिनेता डॉक्टर जिन्हें आपने ट्रस्ट मी आई ऍम ए डॉक्टर के बहुत से एपिसोड में लगातार देखते आ रहे थे, ग्रीक के अपने ट्रिप में अचानक गायब हो गए थे, ग्रीक की सरकारी एजेंसियां उन्हें ढूंढ़ने में लगे थे, चार दिन बाद वे अगिया मरीना बीच पर मृत पाए गए.
डॉ मोस्ले जो एक जानेमाने डॉक्टर होने के साथ साथ ब्रिटिश चिकित्सीय जर्नलिस्ट भी थे और बीबीसी हेल्थ के लिए स्वास्थ्य से सम्बंधित टीवी डॉक्यूमेंट्री बनाते थे व दुनियाभर के लोगों में उनका प्रोग्राम "ट्रस्ट मी ऍम ए डॉक्टर" बहुत लोकप्रिय हुआ था
भारत में भी माईकल मोसेले के प्रोग्राम सीनियर सिटीजन में काफी लोकप्रिय हुवे थे
डॉ मोस्ले,67, एक बीबीसी के जर्नलिस्ट मंगलवार को ही एक सप्ताह के लिए सिमी द्वीप ग्रीस आये थे,
डॉ मोसेले दो घंटे के लिए वाक (घूमने) पर निकले थे, किन्तु वापस नहीं पहुँच पाए. जब वे वापस होटल नहीं पहुंचे तब उनकी वाइफ क्लैर बेले मोसेले ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी.
डॉ मोसेले के पास घूमने जाते समय उनका फोन भी नहीं था, उनको आखरी बार पेडी के एक बस स्टॉप पर राहगीरों ने देखा था, उनकी पत्नी के अनुसार वे शायद भटक कर दूर निकल गए और इसी दौरान कोलेप्स हो गए कोई चिकित्सीय मदद न मिलने की वजह से बचाये नहीं जा सके.
के लिए फायर सर्विस के लोगों के साथ पुलिस और वॉलेनटीयर भी उनको सैकड़ों किलोमीटर में फैले समुद्री बीच पर चार दिन तक लगातार ढूंढ़ते रहे.
पिछले कई सालों से वे स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रोग्राम बना रहे थे साथ ही अपने प्रोग्रामों से तथा चिकित्सीय रिसर्च से बहुत से मिथ को भी तोड़ते -सुलझाते रहे.
टीवी प्रेसेंटर होने के साथ डॉक्टर, फ़ूड एंड हेल्थ पर लिखते रहे थे और ब्रिटेन के लोग उन पर विशवास भी करते थे.

