Header Ads Widget

14 died in Delhi government Asha Kiran in Rohini

आशा किरण रोहिणी दिल्ली बना मासूमों की मौत का अड्डा: जनवरी से अब तक 14 की हो चुकी मौत, जाँच के आदेश किन्तु  जाँच तो ऐसे ही चलती रहती है, कारण अब तक साफ़ नहीं।  


मानसिक रूप से विकलांग लोगों व् बच्चों  को पढाने और रहने के लिए बना दिल्ली  का आशा किरण शेल्टर होम आजकल फिर सुर्ख़ियों में है, क्योकि जनवरी से अब तक यहाँ लगभग 14 मानसिक रूप से विकलांगो की मौत हो चुकी है.

जबकि बीजेपी  के नेता इनकी संख्या दूगनी से भी ज्यादा बता रहे हैं, साथ ही आशा होम का प्रशासन इसके पीछे का  कारण नहीं बता रहा की इतने लोगों की मौत इतने कम अंतराल में कैसे हो रही है.

आप की नेता और मंत्री आतिशी ने इसकी मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए हैं क्योकि ये दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है.