Header Ads Widget

Mayavati say thanks to Akhilesh Yadav

 मायावती ने अखिलेश यादव को कहा धन्यवाद: जानें क्यों ?

बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव का धन्यवाद करने के साथ बीजेपी से मांग की कि वे अपने विधायक का दिमागी इलाज करवाएं।  


दरअसल बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मायावती को उत्तरप्रदेश की गद्दी पर बैठना बीजेपी की भरी भूल थी, वे उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रहीं थी 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया बीजेपी विधायक की टिप्पणी का विरोध किया था 

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था,''उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक द्वारा राज्य की एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री जी (मायावती) के प्रति कहे गए अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपा नेताओं के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से संबंध रखने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है.''

उन्होंने लिखा,''राजनीतिक मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है.भाजपा नेता कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, यह भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना भी बेहद आपत्तिजनक है कि वह सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं.''

सपा प्रमुख ने मांग की है कि सार्वजनिक रूप से दिए गए इस बयान के लिए भाजपा के विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे विधायकों को आगे कर के  महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंचा रही है. अगर ऐसे लोगों के खिलाफ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए कि ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का विचार है. और इसकी घोर निंदा होनी चाहिए