Header Ads Widget

Tax Guru

GST Guru  से पूछो  


क्या एक GST नंबर पर एक से ज्यादा बिज़नेस कर सकते हैं ?

कोई भी बिज़नेस जिसका सालाना टर्नओवर 40 लाख से अधिक हो उसका GST रजिस्ट्रशन करना अनिवार्य है, या कोई भी बिजनेस जिसका टर्नओवर 40 लाख से कम भी हो किन्तु जो भारत सरकार को सामान बेच रहा है या सर्विसेज दे रहा है, उसे सरकारी संस्थाओं से पेमेंट लेने के लिए, उसका GST रजिस्टर होना अनिवार्य है.  

क्यों है जरूरत एक GST नंबर पर दो अलग व्यापार की ?

उदाहरण: यदि कोई व्यक्ति अपनी एक दूकान में मोबाइल फ़ोन बेच रहा है तथा दुसरे स्थान पर दूसरी दूकान में उनकी मरम्मत कर सर्विस दे रहा है तो वह एक ही GST नंबर से दोनों दुकानों का कानूनी तोर पर GST भर सकता है, जबकि दोनों दुकानों की व्यापार  प्रकृति अलग अलग है. 

GST नंबर वास्तव में किसी भी व्यक्ति का वास्तविक PAN नंबर ही होता है जिसमें पहले दो नम्बर उसकी स्टेट (प्रदेश ) को दर्शाता है, उसके बाद के नंबर उसका PAN नंबर होता है तथा पैन नंबर एक देश में दो नहीं हो सकते हैं. 

जिनका रजिस्ट्रशन GST के कम्पोजीशन स्कीम में है वे उपरोक्त सुविधा लेने के अधिकारी नहीं हैं . 

You can operate your various businesses, business branches, and business verticals with the same PAN, and GST number. The GST Act allows businesses to operate multiple businesses, business verticals and business branches using the same GSTIN. This concept is called Vertical Business in GST. As per this concept, you can register your various businesses and business branches under the same GST number.

You can opt to operate your different businesses under the same GST number or if you want to manage them separately, you can obtain separate registrations for all your businesses as well. Therefore, if you own various branches or multiple businesses, you can choose to add them under a corresponding GST Number India. This facility of adding multiple businesses under the same GST registration is undoubtedly truly supportive of business expansion and diversification. It favors the growth of MSMEs and start-ups in India.

GST डिपार्टमेंट ने सभी को व्यापार में तरक्की को बढ़ावा देने के लिए एक ही प्रदेश में अलग अलग व्यापार बढ़ने के लिए बार बार रजिस्ट्रशन करने की आवश्यकता नहीं है.  

दो अलग GST नंबर की कब पड़ती  है जरूरत ? 

Why do we need multiple GST Numbers ?

यदि किसी व्यक्ति का व्यापार दो या दो से अधिक प्रदेशों में फैला है, फिर चाहे उसका व्यापार एक प्रकृति का हो या एक से अधिक प्रकर्ति का, उसे सभी प्रदेशो में GST का रजिस्ट्रशन कराना अनिवार्य है.  एक ही प्रदेश में एक ही व्यक्ति के दो GST नंबर नहीं हो सकते हैं.

Can I Use One GST Number for Multiple Businesses?
क्या में एक GST नंबर पर दो या दो से अधिक व्यापार कर सकता हूँ ?

वर्तमान GST कानूनों के आधार पर एक से अधिक व्यापार एक ही GST नंबर पर रजिस्टर किये जा सकते हैं.  किन्तु विभिन्न शाखाओं की बिल बुक को अलग अलग मैनेज करना अनिवार्य होगा तथा उसकी डिटेल्स GST भरते समय देना जरूरी है ।  

यदि कोई व्यापारी एक से अधिक GST रजिस्ट्रशन करना चाहता है तो उसे अपने व्यापार का अलग अलग PAN नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा, जिसके आधार पर ही उसे अलग अलग GST नंबर दिया जा सकता है.

एक GST पर एक से अधिक व्यापार रजिस्टर करने के क्या हैं फायदे ? 

1 - एक ही GST नंबर पर एक से अधिक व्यापारों के रजिस्ट्रशन से टैक्स भरना आसान हो जाता है . 
2 - कम पेपर वर्क, कम समय में ज्यादा काम, ज्यादा वयापार पर समय 
3- यदि टैक्स भरने के लिए स्टाफ की जरूरत पड़ रही है तब भी कम से कम स्टाफ से अधिक काम लिया जा सकता है और उस पर खर्च भी कम आता है . 
4 - व्यापार पर अच्छी पकड़, अलग अलग टैक्स और रजिस्ट्रशन से टैक्स बुक कीपिंग पर सिरदर्द से आजादी 

एक ही GST नंबर पर एक से अधिक व्यापारों के कैसे रजिस्टर करें ?

1 - GST पोर्टल पर Log in करें 
2 -  रजिस्ट्रेशन टेब पर जाएं 
3 -  एमेंडमेंट ऑफ़ रजिस्ट्रेशन "नॉन कोर फील्ड"  
4 -  अडिशनल प्लेसेस ऑफ़ बिज़नेस 
5 -  क्लिक ऑन कंटीन्यू बटन --> गुड्स एंड सर्विसेज आप जिसे ऐड करना चाहते हैं भरें 
6 - HSN कोड डालें (प्रोडक्ट्स के लिए ) या SAC कोड डालें (यदि सर्विस देना चाहते हैं ) 
7 - क्लिक एंड सेव बटन 
8 - बैंक अकाउंट +वारीफिकेशन और ऑथेंटिकेशन तथा सब्मिट करें । 

साधारण पूछे जाने वाले सवाल : 

प्रश्न  - क्या एक ही GST  पर एक से अधिक व्यापार रजिस्टर किये जा सकते हैं ?

उत्तर- हाँ, बिलकुल कर सकते हैं

प्रश्न - एक ही GST नंबर पर एक से  अधिक व्यापर रजिस्टर करने के क्या फायदे हैं ?

उत्तर - काम को अधिक समय, टैक्स मैनेजमेंट आसान, अलग अलग बिल बुक्स का मैनेजमेंट से टैक्स भरने में आसानी, व्यापार बढ़ाने में आसानी 

प्रश्न- कौन कर सकता है एक GST पर एक से अधिक विभिन्न वयापारों का रजिस्ट्रशन ?

उत्तर- कोई भी व्यापारी जो एक ही प्रदेश में विभिन्न संस्थानों या ब्रांचों को चला रहा है 

प्रश्न- एक GST पर अधिक ब्रांच रजिस्टर करने पर सबसे अधिक परेशानी कहाँ आएगी ?

उत्तर- केवल इनपुट टैक्स के मैनेजमेंट में कम्प्लेक्सिटी आ सकती है, किन्तु सभी ब्रांचों के बुक को अलग अलग सँभालने से इस कामको भी आसान बनाया जाए सकता है.  

प्रश्न- कौन  नहीं कर सकता एक GST नंबर पर एक से अधिक व्यापारों का रजिस्ट्रेशन ?

उत्तर-  कम्पोजीशन में रजिस्टर्ड व्यापारी तथा जिनका काम एक से अधिक प्रदेशों में फैला है, ऐसे व्यापारी सिर्फ एक GST नंबर पर केवल एक व्यापार को रजिस्टर कर सकते हैं.  

किसी भी तरह की सलाह के लिए आप हमारे टैक्स (GST )एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं, सलाह या GST के किसी भी काम के लिए हमारे GST एक्सपर्ट को मेल करें furuscon@gmail.com (ये सुविधा मामूली फीस देने पर उपलब्ध है)

GST से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए 011 41576787 पर 10AM  से 06 PMतक संपर्क  करें