बरेली अधूरा पूल कार हादसा: ? गूगल मैप और PWD पर FIR
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में बन रहे पूल पर रविवार एक कार लापरवाही से दौड़ती हुई अधूरे पूल से नीचे जा गिरी, जिसकी वजह से उस में सवार तीन युवकों की मौत हो गयी
इस हादसे के लिए बरेली के दाता गंज के नायब तहसीलदार ने इस हादसे के लिए PWD के चार कर्मचारियों के खिलाफ नामदज FIR दर्ज कराई है साथ ही गूगल मैप के स्थानीय प्रबंधक को भी इसके लिए दोषी ठहराया है.
PWD द्वारा बनवाये जा रहे पूल को बिना बेरिकेटिंग के खुला छोड़ा गया था जिसकी वजह से कार दौड़ती हुई अधूरे पूल से नीचे जा पडी, अब इसमें कार चालक की असावधानी भी शामिल थी या वजह कुछ थी, ये तो जांच का विषय है. किन्तु PWD की सरासर लापरवाही की ये ताजा मिसाल है की PWD के जिम्मेदार कर्मचारी जो इस पूल की देखरेख में थे या जिनके जिम्मे ये पूल के कंस्ट्रक्शन का काम था उनकी पूल को बेरिकेटिंग से ब्लॉक न करने के कारण तीन जवान युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.