सुप्रसिद्ध फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की 90 वर्ष की आयु में मृत्यु
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल का आज 23 दिसंबर को शाम 6.38 बजे निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। श्याम बेनेगल को आर्ट फिल्में बनाने और दर्शकों तक उसका मेसेज पहुँचाने का असीमित अनुभव था और वे ऐसी फिल्म बनाने के दिग्गज थे.अपनी आर्ट अंकुर, मंडी, सरदारी बेगम जैसी फिल्मों से इंडियन सिनेमा में अपना लोहा मनवाने वाले प्रोडूसर डायरेक्टर 23 दिसंबर 2024 को नहीं रहे.
14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद प्रान्त के त्रिमूलगेरी सिकंदराबाद में जन्में श्याम बेनेगल के पिता भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर थे साथ ही वे ब्लैक एंड वाइट फिल्मों के ज़माने के महान फिल्म निर्देशक गुरुदत्त के कज़न (भाई ) भी थे.
मुंबई से अपने काम की शुरुआत उन्होंने एक विज्ञापन बनाने वाली कंपनी में कॉपीराइटर से की थी फिर जल्दी ही वे क्रिएटिव डायरेक्टर भी बन गए थे. उन्होंने 900 से अधिक कमर्शियल एडवरटीसिंग फ़िल्में और डॉक्युमेंट्रीज़ बनाई थी.
उन्हें 18 नेशनल फिल्म अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था . उन्हें एक फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था. साथ ही फिल्म जगत का दादा साहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.
भारत सरकार ने भी उनको पद्म श्री और पद्म विभूषण जैसे पुरुस्कारों से सम्मानित किया था।
श्याम बेनेगल पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया में दो बार टीचर भी रहे और नए नए लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के लिए तराशते रहे साथ ही वे यहाँ दो बार इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ( 1980 - 83और1989 - 92 ) और भी रहे.
उनका सबसे नया प्रोजेक्ट वेलकम तो सज्जनपुर (2008 ) था जिसमें श्येयास तलपड़े और अमृता राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी ये फील काफी सराही गयी थी
शानदार फिल्मों के साथ साथ उन्होंने बहुत से दिग्गज कलाकारों के कॅरिअर को बनाने में मदद की जैसे ओमपुरी , शबाना आजमी नसीरुद्दीन शाह आदि