Stocks of the Day to Buy or Sale
शेयर बाजार से पैसे बनाने का आसान तरीका ?
शेयर मार्किट में पैसा लगाने का तरीका ?
शेयर मार्किट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें ?
इस विषय पर अधिकतर लोगों के दिमाग में बहुत से सवाल होते हैं, सभी लोग इन्वेस्ट कर के दूसरी इनकम के तौर पर शेयर मार्किट में पैसा लगा कर,लाभ कमाना चाहते हैं, किन्तु शेयर बाजार पैसा खाने का और बनाने का कुआ है, ज्यादातर लोग शेयर बाजार में बिना खास रिसर्च के व् किसी के भी कहने पर पैसा लगा देते हैं जिससे 90% लोग अपना पैसा खो देते हैं, इसलिए शेयर मार्किट से डरते हैं. किन्तु यदि सही तरीके से रिसर्च कर के पैसा इन्वेस्ट किया जाए तो नुकसान से बचा जा सकता है व् अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया जा सकता है.
ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसा कैसे बनाएं ?
ऑनलाइन ट्रेडिंग में हाथ आजमाने से पहले:
1-कम से कम 3 महीनें स्टॉक ट्रेडिंग को समझें, उसके लिए आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप या हाई एन्ड स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी है, क्योंकि बिना सही टूल या औजार के कोई भी काम करना मुश्किल होता है, आज की सुपर फ़ास्ट दुनिया में जानकाररी सबसे बड़ा टूल है. इंटरनेट की मदद से स्टॉक ट्रेडिंग में रोज होने वाले बदलावों को जाने-समझें, साथ ही किसी भी ट्रैड स्टॉक को ये मान कर चलें की आपने उन्हें ख़रीदा हुआ है. फिर उन पर नजर बना कर रखें, समय के साथ आप ट्रेडिंग में होने वाले बदलावों को डिटेल से समझने लगेगें,
2-एक ऑनलाइन डीमेट अकाउंट भी बना लें क्यों की बिना डीमेट अकॉउंट के ऑनलाइन ट्रेडिंग मुमकिन नहीं। डीमेट अकॉउंट ऐसा चुने जिस पर सबसे कम ट्रांसेक्शन चार्ज लिया जाता हो, और वार्षिक मेंटेनन्स चार्ज भी न के बराबर हो.
इनमें कुछ डीमेट अकॉउंट हैं जैसे ट्रेड्समार्ट, मोतीलाल ओसवाल, धन,upstock, 5 पैसा, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, groww, शेरखान और ज़ेरोधा।
आप इनमें से या और भी हैं में से अच्छी तरह इनके चार्जेज को देखने के बाद निर्णय ले सकते हैं की किस के साथ आप ट्रेडिंग करेंगे।
3- स्टॉक ट्रेडिंग में कूदने से पहले स्टॉक की सभी शाखाओं को समझने का भी प्रयास करते रहे, क्योंकि जितना भी आप इसे समझेंगे उतना ही और नै बातें व् इससे जुडी अनिश्चितताएं आपको जानने को मिलेगी।
4- हमेशा लॉन्ग टर्म के शेयर से शुरुवात करें एकदम सारा पैसा किसी एक शेयर पर खर्च न कर दें, हमेशा अपनी टोटल इन्वेस्ट करने की केपेसिटी का सिर्फ 25 % ही अपनी रिसर्च से खोजी हुई जानकारी के आधार पर स्टॉक पर लगाएं। साथ ही साल या 6 महीने के अंतराल पर यदि मुनफा नजर आ रहा हो तो और लालच न करें तुरंत शेयर बेच कर मुनाफा वसूलें व् अगला ट्रैड मुनाफे से लेने का प्रयास करें।
5- डे ट्रेडिंग में कुछ साल या अधिक अनुभव होने पर ही दाखिल हों क्योकी ये सिर्फ अनुभवी ट्रेडर के बस की बात है, नए या अनुभवहीन ट्रेडर्स इसमें अपना पैसा डूबा बैठते हैं.
6- लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग के बाद म्यूच्यूअल फण्ड की तरफ जा सके हैं, पर ध्यान रहे म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा धीरे धीरे बनता है, तथा म्यूच्यूअल फण्ड में समय से पहले पैसा निकलने पपर नुकसान ही होता है.
7- सबसे आसान हैं की आप छोटे छोटे ट्रेड लें तथा इन ट्रेड्स पर अच्छी पकड़ बनाने के बाद ही आगे बढ़ें।