Header Ads Widget

Indian Navy Recruitment

भारतीय नौसेना अग्निवीर (MR) भर्ती:


Join Indian Navy Agniveer (MR)

भारतीय नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती खुली है नौसेना में भर्ती के इच्छुक आज ही आवेदन करें 

कब कर सकते हैं आवेदन ? केवल 13 मई 2024 से 27 मई 2024 तक पोर्टल खुला है 

क्यों बने नौसेना में अग्निवीर ? क्या हैं फायदे ? कितनी होगी तनख्वाह ?

1- अग्निवीर बनने के बाद ही, चुने हुवे अग्निवीरों में से 25% सबसे अच्छे नौसेनिकों को 4 साल बाद नौसेना में परमानेंट नौकरी का रास्ता मिल जाता जाता है (नौसेना में परमानेंट नौकरी पाने का अब ये ही रास्ता है)
2- 4 वर्ष की नौकरी बाद बाद अग्निवीरों को एक मुश्त 10 लाख के लगभग सेवा निधि मिलती है जो उसको किसी और क्षेत्र में कार्य करने के लिए सहायक होती है.
3- अग्निवीरों को अपनी 4 साल की नौकरी के दौरान लगभग 48 लाख का जीवन बीमा दिया जाता है साथ ही इसके लिए उन्हें कोई भी किश्त या पेमेंट नहीं करना पड़ता। नौकरी के दौरान अग्निवीर यदि युद्ध या कार्य करते हुवे मृत्यु या अंगभंग हो जाता है तो उसको मृत्यु या अंगभंग के आधार पर बीमा की राशि मिलेगी।
4- अग्निवीरों को 30,000/- से शुरू करके 40,000/- तक हर महीना सैलरी मिलेगी किन्तु सैलरी का कुछ हिस्सा सेवा निधि भी में जमा होगा तथा उतना ही सरकार द्वारा अग्निवीरों की सेवा निधि में जमा किया जायेगा। 
5- 4 साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों के लिए दूसरे क्षेत्रों में कार्य करने के रास्ते  खुल जाते हैं और वे अपनी इच्छा के अनुसार अपना कार्य चुन सकते हैं.

 


6- अग्निवीरों को साल में 30 पेड छुट्टियां मिलेंगी, इसके साथ ही बीमारी या सिक लीव भी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार दी जाएगी।

कौन आवेदन कर सकता है ?

1- वे सभी भारतीय जिन्होंने 10वी  50% अंकों के साथ पास कर लिया है तथा जिनका परिणाम आनेवाला है वे भी आवेदन कर सकते हैं, किन्तु उन्हें भर्ती के समय अपना 10वीं का प्रमाण पत्र दिखाना पड़ेगा 

2- वे सभी भारतीय नौजवान जिनका जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रेल 2007 के बीच हुआ है सिर्फ वे ही आवेदन कर सकते हैं.
3- आवेदन के समय आवेदक अविवाहित होना अनिवार्य है 

4- आवेदक शरीरिकल रूप से स्वस्थ होना चाहिए साथ ही उसका वजन, ऊंचाई, सीने की माप सेना के अनुरूप होना जरुरी है. आवेदन के समय उसके आँखों की स्थिति 100% नार्मल तथा शरीर पर कोई भी टैटू नहीं होना चाहिए।

अंतिम तिथि क्या है: ऑनलाइन आवेदन केवल 13 मई 2024 से 27 मई 2024 तक ही खुले हैं.

कहाँ आवेदन करें : क्लिक करें  

या vacancy99 पर क्लिक करें  और ऑनलाइन आवेदन कर लें