Header Ads Widget

Civil Services Prelims Exam 2025 Registration

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन (21.02.2025)



किसको कितने मौके मिलते हैं UPSC CSE 2025 Exam में हिस्सा लेने के

यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को छह (06) मौके मिलते हैं, वहीं ओबीसी को नौ (09) और एससी,एसटी के लिए संख्या की कोई सीमा नहीं है (जब तक सरकार द्वारा निर्धारित परीक्षा में बैठने कीआयु है, तब तक कितनी भी बार परीक्षा में बैठ सकते हैं).

नई दिल्ली:

UPSC CSE 2025 Registration Extended Last Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने का आज, यानी 21 फरवरी आखिरी दिन है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2025 प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC CSE 2025 Prelims Exam) के लिए आज शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को सीएसई 2025 एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाये. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने के बाद, उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल जरूरी

यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग की साइट पर जाकर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल बनाना अनिवार्य है. ओटीआर प्रोफाइल लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है और जिन्होंने प्रोफाइल बना ली है, वे सीधे किसी UPSC द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

सिविल सर्विसेज के लिए प्रीलिम्स परीक्षा कब है ?

यूपीएससी सीएसई 2025 के माध्यम से विभिन्न सेवाओं में लगभग 979 पदों को भरा जाना है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा.



Eligibility for Civil Services Exam

आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए बेसिक योग्यता :

1 - किसी भी विषय में बेचलर डिग्री ( BA /बीएससी /बीकॉम /BE /BTech /MBBS /BDS या समकक्ष 
2 - हिंदी या  इंग्लिश भाषा का ज्ञान 

3 - यदि  स्नातक के लिए परीक्षा दे रहे हैं तब भी आप UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बैठ सकते हैं किन्तु यदि साक्षात्कार के समय ऐसे उम्मीदवारों को अपने स्नातक पास कर लेने की डिग्री दिखानी पड़ेगी, तथा उनको और समय नहीं दिया जायेगा, ऐसे उम्मीदवार यदि UPSC परीक्षा पास भी कर लेते हैं तब उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी  

4 - मेडिकल, डेंटल, वेटिनरी साइंस या किसी अन्य व्यावसायिक योग्यता वाले उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी यूपीएससी सीएसई 2025 परीक्षा दे सकते हैं. लेकिन ऐसे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय डिग्री प्रमाण पत्र और इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

Age Limit for Civil Services Exam: 

क्या है आयु सीमा ?

1 अगस्त 2025 को उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष हो सकती है. SC /ST /OBC आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

CSE 2025 Fee परीक्षा शुल्क :

UR (सामान्य) तथा OBC -Rs 100 
SC /ST /Female/PwBD -Rs. Nill 

कितने स्टेज में पूरी होगी परीक्षाएं ? 

  1. प्रारंभिक परीक्षा 
  2. मुख्य परीक्षा 
  3. साक्षत्कार